Bokaro: झारखंड सशस्त्र पुलिस-4, बोकारो परिसर में सोमवार को सेवानिवृत्त एवं दिवंगत पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों के परिजनों के लिए बनाए गए विश्राम गृह का सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद उसका उद्घाटन किया गया। साथ ही विश्राम गृह से सटे नए मिनी पार्क का भी लोकार्पण समादेष्टा मुकेश कुमार (भा.पु.से), समादेष्टा, राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल-सह-झा.स.पु.-4, बोकारो द्वारा किया गया।Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सुविधाओं से युक्त विश्राम गृह, कम खर्च में मिलेगा आवास
समारोह के दौरान समादेष्टा ने बताया कि विश्राम गृह में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसका उद्देश्य उन पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को आवास सुविधा देना है जो सेवा से निवृत्त हो चुके हैं या दिवंगत हो चुके हैं और कार्यवश बोकारो आते हैं। अब उन्हें बाजार में महंगे होटल में ठहरने की आवश्यकता नहीं होगी। केवल Rs 50 प्रतिदिन की दर पर वे इस विश्राम गृह में रुक सकेंगे। यह राशि रख-रखाव एवं साफ-सफाई हेतु गठित समिति द्वारा तय की गई है।
कल्याण कोष को मिलेगा बल, भविष्य में और सुविधाएं जोड़ने की योजना
समादेष्टा ने कहा कि यह पहल न केवल पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए लाभकारी है, बल्कि वाहिनी कल्याण कोष को भी मजबूती प्रदान करेगी। भविष्य में और सुविधाएं जोड़े जाने की योजना है, जिसके लिए पूरी पुलिस वाहिनी समर्पित है।
समारोह में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी रहे मौजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारी, पुलिस एसोसिएशन, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ और राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x