Bokaro: शहर के पत्रकारिता जगत से एक दुखद खबर आई है। आजाद सिपाही अखबार के बोकारो प्रभारी, दीपेंद्र प्रभंजन का सोमवार को 4:15 बजे बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में इलाज के दौरान निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती थे। इलाज के बावजूद उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ और अंततः उन्होंने अंतिम सांस ली।
दीपेंद्र प्रभंजन अपने सरल स्वभाव और बेहतरीन पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। साथी पत्रकारों और शुभचिंतकों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
सहकर्मियों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और सहनशक्ति दे। दीपेंद्र प्रभंजन का योगदान और उनकी यादें हमेशा पत्रकारिता जगत में अमिट रहेंगी।
शहर के पत्रकार अरविन्द सिंह, बी के पांडेय, राममूर्ति, दिव्य खरे, अजय सिंह, सुरेंद्र कुमार, राणा रंजीत, मृतुन्जय शर्मा, बसंत मधुकर, मनीष सिंह, सजीव कुमार, हेमंत विश्वकर्मा, कृष्णा चौधरी, मुकेश कुमार झा, सुरेंद्र सावंत सहित अन्य कई पत्रकार उनके घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की।