B S City Hindi News

Bokaro: हर्षोल्लास के साथ मनाई गई काली पूजा


Bokaro: दीपोत्सव के इस महापर्व में महालक्ष्मी के साथ महाकाली की पूजा का अपना एक विशेष महत्व है। इस बार शहर में कई स्थानों पर मां काली भव्य रूप में भक्तों को दर्शन दे रही है। नयन पूजा के बाद मां काली का पट खोल दिया गया है। पट खुलते ही मां के द्वार पर भक्तों की भीड़ लगने लगी है। श्रद्धालुओं ने दीये जलाकर मां काली की विशेष पूजा अर्चना की।
इस्पात उत्पादन व शिक्षा के अलावा आध्यात्मिक धरोहरों से परिपूर्ण बोकारो के भक्तिमय अनुष्ठानों में वसुंधरा परिवार ने एक नया अध्याय जोड़ दिया। अवसर था मां काली पूजनोत्सव का। नगर के सेक्टर- 3बी में शर्मा मोड़ के समीप स्थित वसुंधरा गली में इस वर्ष से मां काली पूजनोत्सव की भव्य शुरुआत की गई। लोगों ने आपसी सहयोग से बोकारो के आध्यात्मिक अनुष्ठानों में एक नया आयाम जोड़ दिया।
दीपावली की जगमगाहट के बीच काली पूजा को लेकर वसुंधरा गली की साज-सज्जा टिमटिमाते बिजली बल्बों की चकमक अपने आप में एक अद्भुत छटा बिखेर रही थी। इलाके से होकर गुजरने वाले हरेक राहगीर वसुंधरा गली के इस खास आयोजन की ओर सहसा खुद-ब-खुद खिंचे चले आ रहे थे। वृहद पंडाल के बीच मां दक्षिण काली की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूरी श्रद्धा के साथ उनकी पूजा-अर्चना की गई।
मध्यरात्रि लगभग 12 बजे मैया के पट खुलते ही पूरा वातावरण बांग्ला पद्धति से शंख-ध्वनि और उलूक ध्वनि के बीच मां काली की जय-जयकार से गुंजायमान हो उठा। सभी आस्था और श्रद्धा के साथ प्रथम पूजनोत्सव के उत्साह से लबरेज दिखे।
नगर के सेक्टर- 2 स्थित मैथिली कला मंच काली पूजा ट्रस्ट द्वारा संचालित श्यामा काली मंदिर में काली पूजा के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक ओर जहां रातभर विधिपूर्वक पूजन कार्यक्रम चलता रहा, वहीं दूसरी ओर मंच पर नगर के ख्याति-प्राप्त कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से मां काली को अपनी भावांजलि दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में पं. बच्चन जी महाराज, अरुण पाठक, दीप्ति झा, उमेश झा, विश्वनाथ गोस्वामी, हरेकनाथ गोस्वामी, धीरज तिवारी, संजीव मजूमदार, मिलन गोस्वामी, शैलेश, शिवचरण गोस्वामी, गुनगुन मजूमदार, हर्षित झा आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को आनंदित किया।
बोकारो निवास के पीछे स्थित धोबी मुहल्ला में भव्य रूप से मां काली की पूजा हो रही है। पूजा पंडाल का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी, चास श्री ने शेखावत ने किया। पूजा समिति के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं पूजा में अहम भूमिका निभाने वाले सांसद प्रतिनिधि आरएन ओझा, कमलेश राय, अशोक कुमार वर्मा, पूर्व सैनिक परिषद राकेश मिश्रा को सम्मानित किया गया।

नगर के सेक्टर-4 डी पूजा पंडाल में काली पूजा पर मंगलवार की सुबह बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नर्सरी से छठी कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। नर्सरी व प्रेप के छात्रों के लिए फल व सब्जी का चित्र बनाया। पहली व दूसरी कक्षा के छात्रों ने ऋतु पर आधारित चित्र बनाया। तीसरी व चौथी कक्षा के छात्रों ने दृश्य आधारित चित्र बनाया, जबकि पांचवीं से छठी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने पर्व पर आधारित मां दुर्गा मां काली, भगवान गणेश-माता लक्ष्मी का आकर्षक चित्र बनाया। काली पूजा समिति के उपाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता के बाद श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी भोग का वितरण किया गया। मौके पर पूजा समिति के महासचिव संतोष कुमार सिंह व एसके ठाकुर समेत अन्य शामिल रहे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!