Bokaro: कस्तूरबा अंतर्विद्यालीय संगम 2023 का शनिवार को सिटी पार्क एवं मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में आयोजित किया गया। इसके तहत दो दर्जन से ज्यादा प्रतियोगिताओं में 400 छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया। शाम आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विभिन्न सफल प्रतिभागियों को मेडल-शिल्ड एवं प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर अपने संबोधन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि जिले में पहली बार कस्तूरबा अंतर्विद्यालीय संगम का आयोजन किया गय़ा है। भविष्य में भी ऐसा आयोजन किया जायगा। बच्चियों के सर्वांगिन विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी आवश्यक है। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ खेलकूद में भी बच्चियां आगे बढ़ें और बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण हो। जैसे कि हम सभी जानते है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। ऐसे में पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों का भी सामान महत्व हैं।
डीएमएफटी के माध्यम से भी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में बाला पेंटिंग एवं अन्य संसाधानों को अपग्रेड कर बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार किया जा रहा है। आने वाले दिनों में सभी कस्तूरबा विद्यालय नई रूप में दिखेंगे।
मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने कहा कि ट्रांसफारमिंग कस्तूरबा के तहत इस तरह के आयोजन को करने का निर्णय लिया गया। दो दर्जन से ज्यादा प्रतियोगिताओं का आयोजन आज किया गया, जिसमें बढ़ चढ़ कर छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं के बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना है। भविष्य में भी इस तरह का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर सभी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जरीडीह अव्वल रहा। विद्यालय को आउटस्टैंडिंग अवार्ड दिया गया है। वहीं, विद्यालय संचालन में कुशल प्रबंधन को लेकर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कसमार की वार्डन को आउटस्टैंडिंग वार्डन का आवार्ड दिया गया है।
इसके अलावा सभी प्रतियोगिताओं क्रमशः फुटबॉल, खो- खो, रनिंग (100 मीटर), रनिंग (400 मीटर) रिले, हाई जंप, शॉट पुट, लोंग जंप, डिस्कस थ्रो, सेक रेस 50/30 मीटर, योगा, ऑन द स्पॉट फोटो कांटेस्ट, कबड्डी, पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी, प्रदर्शनी,निबंध, टग आफ वार क्विज, कराटे, तिरंदाजी,डिबेट, स्लो साइकिल रेसिंग, मॉक पार्लियामेंट, बोटिंग आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सेल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. द्वारा क्रमशः पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर नमामि गंगे योजना के तहत भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बढ़ चढ़ कर छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इससे पूर्व, सुबह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी.,अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार सिंह,डीपीएलआर मेनका कुमारी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, संजय झा आदि उपस्थित थे