Bokaro: सेक्टर 11, हरला थाना क्षेत्र में लंगूर (Langur) को बचाने के दौरान बेरहमी से पीटने के मामले में बोकारो वन विभाग ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह मामला तब सामने आया जब लंगूर की पिटाई का एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे आमजन में आक्रोश फैल गया। Video-
थाने में दर्ज हुई एफआईआर
हरला थाना प्रभारी अनिल कच्छप ने पुष्टि की, “इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।” यह शिकायत वन रक्षक शशिकांत महतो द्वारा दर्ज कराई गई, जिसमें तीन आरोपियों की पहचान की गई है—श्रीकांत मास्टर (सेक्टर 11सी), अरविंद कुमार (सेक्टर 11डी) और होमगार्ड जवान मंटू सिंह। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
दो हफ्तों से फैला था लंगूर का आतंक
बताया जा रहा है कि बीते दो हफ्तों में उक्त लंगूर ने दर्जनों लोगों पर हमला किया था, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया था। स्थानीय निवासियों की लगातार शिकायतों के बाद रांची और बोकारो वन विभाग की संयुक्त टीम ने लंगूर को पकड़ने का अभियान (Rescue Operation) चलाया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पिंजरे में डालने से पहले की गई पिटाई
रेस्क्यू के दौरान लंगूर को शांत कर पिंजरे में डाला गया, लेकिन उससे पहले वायरल वीडियो में दिखा कि कुछ लोग और गार्ड लंगूर को बेरहमी से पीट रहे थे। इस दृश्य ने सोशल मीडिया पर जन भावनाओं को दो हिस्सों में बांट दिया—कुछ ने इसे आक्रोश की प्रतिक्रिया बताया, जबकि कई लोगों ने इसे अमानवीयता करार दिया।
लंगूर अब सुरक्षित, चिड़ियाघर में निगरानी में
फिलहाल लंगूर जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान (बोकारो चिड़ियाघर) में निगरानी में है और उसकी हालत स्थिर बताई गई है। DFO ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x