Bokaro: बोकारो जिला मुख्यालय से करीब 5.2 किलोमीटर दूर पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बांधगोरा गांव में शुक्रवार की आधी रात हुई बस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी है जबकि छह अन्य घायल हो गए है। बस शादी पार्टी को लेकर लौट रही थी।
पिंडराजोरा थाना प्रभारी सह निरीक्षक आरडी मुंडा ने बताया कि घटना रात करीब 11.30 बजे की है। बस की छत पर बैठे कुछ लोग पेड़ की टहनी से टकराकर सड़क पर गिर गए। पेड़ की टहनी सड़क के तरफ झुकी हुई थी जिसे बस के चालक ने रात में शायद नहीं देखा।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शादी पार्टी की बस पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर से पिंडराजोरा थाना अंतर्गत घटियाली गांव जा रही थी। शादी पार्टी के एक सदस्य ने बताया कि इलाके में अंधेरा होने के कारण बस चालक ने सड़क से सकते विशाल इमली के पेड़ की टहनी नहीं देखा और तेज गति से निकल गया, जिसके परिणामस्वरूप छत पर बैठे लोग एक शाखा से टकरा गए और सड़क के किनारे गिर गए।