Bokaro: लगातार हो रही बारिश ने रविवार को बोकारो शहर का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। पिछले 24 घंटे में बोकारो जिले में 81.8 एमएम वर्षापात रिकार्ड किया गया। झारखण्ड में सबसे अधिक वर्षा बोकारो ज़िले में रिकॉर्ड की गई है (मैप नीचे है)। बोकारो का आज औसत तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 अक्टूबर तक बोकारो में गर्जन के साथ मध्यम दर्ज़े की बारिश होगी।
दीवार गिरने से चास में एक बच्ची की मौत, सेक्टर में छज्जा गिरा
बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते ज़िले में दो घटनाये घटी। चास प्रखंड में एक घर की दीवार गिरने से चार साल की बच्ची की मौत हो गयी। बच्ची बारिश थमने के बाद अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रही थी उसी दौरान मिट्टी की दीवार डही और वह दब गई। साथ ही बीएसएल टाउनशिप के सेक्टर 8A के ऊपरी तल्ले के एक आवास के छज्जे का बड़ा हिस्सा सुबह टूट कर गिर गया। नीचे आवास वाले बाल-बाल बच गए।
बोकारो के नदियों में उफान
लगातार हो रही बारिश से जिले की तीन प्रमुख नदियों दामोदर, कोनार और गरगा में जल स्तर बढ़ गया है। ज़िले के दो बड़ी नदियों – दामोदर और गरगा – में भी पानी उफान पर है। डैम के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए फाटक खोला गया है। तेनुघाट डैम में दो रेडियल गेट पहले से खुले थे एक और रेडियल गेट खोला जायेगा। दामोदर नदी में प्रति सेकेंड 252.28 क्यूबिक मीटर पानी दामोदर नदी में छोड़ा जा रहा है। शहर के गरगा डैम का भी एक फाटक खोला गया है, जिससे गरगा नदी उफन गई है। भर्रा सहित अन्य जगहों के पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है।
नदी किनारे रहने वाले लोगों खासकर चास और बेरमो सब-डिवीजनों के लिए प्रसाशन ने अलर्ट जारी किया गया हैं।
बारिश ने बोकारो टाउनशिप के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी
बोकारो शहर के सीजेड गेट पर जलजमाव हो गया। जिससे गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है। कमर तक पानी था। शहर में भी कई जगहो पर बारिश का पानी सड़को पर जम गया। बरसात के चलते अधिकतर दुकानों में व्यापार प्रभावित रहा। बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। शायद ही कोई सेक्टर ऐसा हो जहां नालियों और ड्रेनेज के ऊपर से पानी नहीं बह रहा हो। नालियां ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहती दिखी।