Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी – पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने संयुक्त रूप से जिले में अवैध शराब बिक्री के रोकथाम को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने दोनों एसडीओ-एसडीपीओ को पश्चिम बंगाल राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों, राष्ट्रीय राजमार्ग में संचालित दुकानों, ढ़ाबों, रेस्टुरेंट आदि में छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि सीमावर्ती क्षेत्रों के दुकानों, ढ़ाबों, रेस्टुरेंट आदि में अवैध ढंग से शराब का भंडारण एवं बिक्री होती है। कई जगहों पर पड़ोसी राज्य से भी शराब की आपूर्ति की सूचना है।
संबंधित एसडीओ – एसडीपीओ संयुक्त रूप से छापेमारी कर इस पर तुरंत रोक लगाएं,ऐसे दुकानों, ढ़ाबों, रेस्टुरेंट आदि को सील कर कार्रवाई करें।
अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले ऐसे दुकानों, ढ़ाबों, रेस्टुरेंट आदि की सूची थानावार तैयार करने का निर्देश दिया। जिले में कहीं भी इथोनल (स्प्रिट) में रंग मिलाकर अवैध शराब का निर्माण कार्य नहीं हो, इसे सुनिश्चित करेंगे। इसका दुष्परिणाम गंभीर हो सकता है, इसलिए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करें। सभी अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करें। अन्य राज्यों से अवैध शराब की तस्करी नहीं हो, इसके लिए चेकपोस्टों पर भी नियमित जांच अभियान चलाएं।
बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में तंबाकू के छोटे – बड़े दुकानों में बिक्री की शिकायत प्राप्त हो रही है। एसडीओ बेरमो, एसडीपीओ बेरमो जांच अभियान चलाकर इस पर अंकुश लगाएं,कार्रवाई करें।
बैठक में उपायुक्त ने सहायक आयुक्त, उत्पाद से विभाग के राजस्व संग्रह की भी जानकारी ली। जिस पर सहायक आयुक्त, उत्पाद ने कहा कि 132 करोड़ का राजस्व लक्ष्य विभाग से प्राप्त है, जिसमें 60 फीसद लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। शेष लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उपायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने नव वर्ष पर होटल-रेस्टूरेंट में जांच करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास पुरषोत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो सतीश चंद्र झा आदि उपस्थित थे।