Uncategorized

रांची के दो बिल्डरों से बोकारो में 50 लाख की लूट


Bokaro: रांची के बिल्डर अभय सिंह और जय सिंह से शुक्रवार शाम करीब 7 बजे 50 लाख रुपये की लूट की गई। दोनों चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ के पास सिंदरी जा रहे थे, तभी पुलिस वर्दी में चारपहिया वाहन सवार अपराधियों ने उनकी कार रोककर उन्हें अगवा कर लिया।

हथियार के बल पर लूट को अंजाम देकर दोनों को कार से बाहर फेंक दिया गया। घटना के समय बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने अपराधियों पर पथराव किया, लेकिन वे धनबाद की ओर भाग निकले।

सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर छह टीमों का गठन कर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू हुई। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस घटना को लूट के बजाय ठगी या आपसी लेनदेन से जुड़ा मामला मानकर भी जांच कर रही है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!