Uncategorized

Bokaro: पिछले 24 घंटे में कुर्मीडीह और सेक्टर 11 में आग लगने की दो घटनाएं, लाखों का नुकसान


बोकारो में पिछले 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना सेक्टर 11 में एक जूते की दुकान में हुई, जहां करीब ढाई लाख रुपये का सामान जल गया। दूसरी घटना गुरुवार देर रात रेलवे स्टेशन परिसर के पास घटी, जहां भीषण आग में करीब 10 दुकानें जलकर खाक हो गईं। दोनों घटनाओं में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

Bokaro: गुरुवार देर रात करीब 1:30 बजे बोकारो रेलवे स्टेशन परिसर के कुर्मीडीह साइड में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि वहां स्थित मिठाई, राशन, होटल, सब्जी समेत करीब 10 दुकानें जलकर राख हो गईं। ये सभी दुकानें पिछले 40 वर्षों से वहां चल रही थीं और कई लोगों की आजीविका का जरिया थीं। स्थानीय लोगों और दुकानदारों के अनुसार, रात में अचानक धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सौभाग्य से किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकानदारों को लाखों का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।

सेक्टर 11 में जूते की दुकान जलकर राख
उसके पहले आग लगने की घटना सेक्टर 11 में घटी, जहां एक जूते की दुकान में आग लग गई। पूरी दुकान जलकर राख हो गई और करीब ढाई लाख रुपये का सामान नष्ट हो गया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

 

#BokaroStationFire #FireAccident #MarketLoss #BokaroUpdates #JharkhandUpdates

 

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!