Bokaro: धनतेरस के अवसर पर बोकारो में गाड़ियों की खूब बिक्री हुई। शहर के ऑटोमोबाइल शोरूमो में सिर्फ धनतेरस के दिन यानि शुक्रवार को करीब 1000 कार, एसयूवी और दोपहिया वाहन बिके है। एहि नहीं अधिकतर शोरूमो में दिवाली तक गाड़ियों की खूब बुकिंग है।
पिछले साल के धनतेरस-दिवाली की बिक्री के आंकड़ों की तुलना में, इस साल गाड़ियों की बिक्री काफी अच्छी रही। बोकारो में अकेले धनतेरस पर 30 करोड़ रुपये से अधिक का गाड़ियों का कारोबार हुआ है। शोरूम के कर्मचारी समय पर डिलीवरी देने के लिए दिन भर लगे रहे।
धनतेरस के दिन शहर के पांच नामी ऑटोमोबाइल शोरूमों से करीब 375 से अधिक कारों और एसयूवी की बिक्री हुई, जिसमें मारुति, टाटा, हुंडई, महिंद्रा और KIA जैसे लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं।
KIA शोरूम के मालिक, उमेश जैन ने कहा, “धनतेरस पर कुल 56 कारें और एसयूवी बेची गईं, साथ ही दिवाली और छठ पूजा के लिए भी आज काफी बुकिंग हुई।”
मारुति की हिंदुस्तान एजेंसी और नेक्सा शोरूम के डायरेक्टर गौरव लोधा ने बताया कि, उनके दो शोरूमो में धनतेरस पर 200 से अधिक कारों की बिक्री हुई, जिसमें नेक्सा में 110 कारें शामिल थीं। उनके चास के हीरो के शोरूम में 100 से अधिक मोटरसाइकिलें बेची गईं और दिवाली के लिए बुकिंग भी हुई।
हुंडई के साथ काम करने वाली रंजू ऑटोमोबाइल ने 28 चार-पहिया वाहन बेचने का दावा किया है। रंजू ऑटोमोबाइल (हुंडई) के मनोज दुबे ने कहा, “ग्राहक आगामी दिवाली उत्सव के लिए भी रुचि दिखा रहे हैं और बुकिंग कर रहे हैं।” टाटा की क्राफ्ट ऑटोमोबाइल्स के सेल्स मैनेजर निहा ने बताया कि आज उनके शोरूम से 45 वाहनों की डिलीवरी हुई है। महिंद्रा शोरूम के सेल्स मैनेजर सुमन के अनुसार धनतेरस पर करीब 40 एसयूवी की बिक्री हुई है।
मोटरबाइकों के क्षेत्र में, हीरो चास और होंडा शोरूम सिटी सेंटर की बिक्री में दबदबा रहा है, कुल मिलाकर लगभग 350 मोटरसाइकिलों की बिक्री अकेले इन दोनो शोरूम से हुई है। टीवीएस और इलेक्ट्रिक स्कूटी से जुड़े अन्य शोरूमों ने भी धनतेरस में मोटरबाइक सेगमेंट में अच्छी बिक्री दर्ज़ की।