Bokaro: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत 06 गिरिडीह, 07 धनबाद संसदीय क्षेत्र में आगामी 25 मई 2024 को मतदान होना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के ट्रांसजेंडर मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।स्वीप कोषांग द्वारा चास प्रखंड के रामनगर कालोनी में ट्रांसजेंडर मतदाताओं के बीच मतदान के महत्व को बताया। साथ ही, लोकतंत्र के इस महापर्व में स्वयं शामिल होने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने का अपील किया।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
श्रम प्रशिक्षण विभाग द्वारा कौशल विकास केंद्र फुसरो में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं ने रंगोली बनाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। छात्राओं ने अलग – अलग रंगोली बनाकर भी मतदाताओं को मेरा मतदान मेरा अधिकार मतदान में सहभागिता निभाने की अपील की। वहीं, विभिन्न प्रतिष्ठानों/दुकानों में कार्यरत कर्मियों के बीच भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया। मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई। सभी को 25 मई 2024 के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।
वहीं, जेएसएलपीएस की सखी दीदीओं ने स्लोगन लिखी मेंहदी लगाकर ग्रामीण महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। मेहंदी से सखी दीदीओं ने अपने हाथों पर मतदान मेरा अधिकार – वोट डालने जाना है, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है,वोट हमारा है अधिकार करें नहीं इसको बेकार आदि संदेश दिया।