Hindi News

Bokaro: नव वर्ष को लेकर दंडाधिकारियों को किया गया तैनात, इन जगहों पर रहेंगे गोताखोर


Bokaro: कुछ ही घंटों में नव वर्ष 2023 का आगमन होना है। नव वर्ष की स्वागत को लेकर जिलेवासियों में भी उमंग देखा जा रहा है। नव वर्ष पर किसी भी तरह की कोई घटना-दुर्घटना नहीं हो, इसको लेकर जिला प्रशासन सचेत हैं। जिला प्रशासन ने सभी ऐतिहातन कदम उठाया है।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शनिवार को जिला वासियों को नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने जिलेवासियों से सभी सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नव वर्ष मनाने का अपील किया। कहा कि जिला प्रशासन ने अपनी ओर से ऐतिहातन सभी कदम उठाएं हैं।

चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारियों/पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। दोनों अनुमंडल पदाधिकारी चास दीलीप प्रताप सिंह शेखावत एवं बेरमो अनंत कुमार को जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया है।

नव वर्ष के अवसर पर विभिन्न जलाशयों पर पिकनिक हेतु भीड़ – भाड़ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में चास अनुमण्डल अंतर्गत कुलिंग पौण्ड-2 (हरला थाना क्षेत्र), गरगा डैम (बालीडीह थाना क्षेत्र एवं बेरमो अनुमण्डल अंतर्गत तेनुघाट डैम नंबर वन, दामोदर नदी पर प्रशासन द्वारा गोताखोरों की भी व्यवस्था की गई है। उपायुक्त ने आम जनों से जलाशयों के निकट विशेष सावधानी बरतने, बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की अपील की है।

कार्यस्थल – गोताखोरों का नाम/मोबाइल नंबर निम्न हैः-

– कुलिंग पौण्ड-2 (हरला थाना क्षेत्र) – मो० कयामुद्दीन 6008058300, दिल मोहम्मद- 9771509422, करीम अंसारी 9142720159, मो० कलाम अंसारी 9835884479

– गरगा डैम (बालीडीह थाना क्षेत्र) – बदरे राजा 9905918486, जिबराईल अली-8603688316, मनोवर अजाद 9304258063

– तेनुघाट डैम नंबर वन, दामोदर नदी – मो० महताब आलम 8102070458, मो० कमरुज्जमा 7667545805, मो० नियाज अहमद अंसारी 8797091896, मो० हसन अंसारी 9304834892, मो० मुमताज साई 7321952431

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी प्रखंडों के बीडीओ/सीओ, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री कुमार शक्ति, सभी थानों के थाना प्रभारी आदि को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!