Bokaro: जिले भर के लोगों ने महाशिवरात्रि को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया। मंदिरों में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। ज़िले में कई स्थानों पर शिवजी की बारात निकली जिसमें हज़ारो लोगो ने भाग लिया। भक्त नाचते गाते नजर आये। शिव मंदिर घंटियों व भक्ति गीतों से गूंज उठा। Video नीचे :
भक्त विभिन्न तरीकों से भगवान शिव की पूजा अर्चना किये। कइयों ने उपवास रखा, तो कई आध्यात्मिक ध्यान में लीन रहे। महाशिवरात्रि मनाने के लिए अनुष्ठानों के माध्यम से भगवान शिव की पूजा की गई। लोगों ने मंदिर में शिवलिंग पर जल, दूध बेल पत्री, दही और शहद चढ़ाया, जो महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की कृपा पाने का प्रतीक है।
महाशिव रात्रि को लेकर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। शाम ढलते ही सेक्टर सेक्टर 12 सेक्टर 9, 6 व सेक्टर 2 के साथ-साथ कई मंदिर रंग-बिरंगे रोशनी से जगमग हो उठा। वहीं शाम को शिव विवाह को लेकर शिव पावर्ती का आकर्षक श्रृंगार किया गया। गाजे बाजे के साथ श्रृंगार पूजा व भजन कीर्तन शुरू हुआ। शाम को शिव की बारात निकली व विधिवत शिव पार्वती का विवाह हुआ। Video :