Bokaro: जिले भर के लोगों ने महाशिवरात्रि को पूरे श्रद्धा के साथ मनाया। मंदिरों में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। ज़िले में कई स्थानों पर शिवजी की बारात निकली जिसमें हज़ारो लोगो ने भाग लिया।
शाम को शिव की बारात निकली व विधिवत शिव पार्वती का विवाह हुआ। भक्त नाचते गाते नजर आये। शिव मंदिर घंटियों व भक्ति गीतों से गूंज उठा।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
भक्त विभिन्न तरीकों से भगवान शिव की पूजा अर्चना किये। कइयों ने उपवास रखा, तो कई आध्यात्मिक ध्यान में लीन रहे। महाशिवरात्रि मनाने के लिए अनुष्ठानों के माध्यम से भगवान शिव की पूजा की गई। लोगों ने मंदिर में शिवलिंग पर जल, दूध बेल पत्री, दही और शहद चढ़ाया, जो महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की कृपा पाने का प्रतीक है।
असंख्य पार्थिव शिवलिंग बनाकर भक्तों ने की महादेव का पूजा
नगर के सेक्टर-2 स्थित श्यामा माई मंदिर में शिवशक्ति बोल बम समिति की ओर से के शिवरात्रि के अवसर पर पूजन संबंधी कार्यक्रमों की धूम मची रही। इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित मैथिलानियों ने सिमरिया से लाए गए गंगोट (गंगा नदी के तल की मिट्टी) में गंगाजल मिश्रित कर असंख्य पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया।
उसके बाद विधिपूर्वक उन सभी की एक साथ मंदिर के यज्ञ मंडप में पूजा-अर्चना संपन्न की गई। यज्ञाचार्य पं. योगेंद्र मिश्र के निर्देशन में विधि-विधान के साथ शिवलिंग पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।