Bokaro: बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी माओवादियों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज़ कराते हुए ज़िले के चतरोचट्टी और आईएल थाना इलाको में पोस्टर चिपकाया। सुचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और सारे पोस्टरों को निकालकर थाने ले गई। एसपी बोकारो अलोक प्रियदर्शी ने कहा कि पुलिस गस्ती बढ़ा दी गई है और नजर रखी जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है।
ललपनिया में मंगलवार को हुए पोस्टरबाजी के बाद पुलिस अधीक्षक, बोकारो द्वारा सीआरपीएफ कमांडेंट और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बेरमो ने लालपनिया थाना का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। पर बीते रात फिर माओवादियों ने अन्य चतरोचट्टी थानाक्षेत्र के चूटे, सवई, छोटकी सिधावारा, कुरकनालो और तिस्कोपी में कई जगह पोस्टरबाजी की है।
बताया जा रह है कि मंगलवार की रात्रि भाकपा माओवादियों ने चुपके से कई जगहों पर पोस्टर चिपकाया। गौरतलब हो कि 21 से 28 सितंबर को भाकपा माओवादी संगठन का शहादत दिवस है। इसी निमित्त जगह-जगह पोस्टबाजी कर शहादत दिवस को सफल बनाने में लगे हुए है। एक दिन पहले भी ललपनिया इलाके में पोस्टबाजी कर माओवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा दी थी।
माओवादियों ने कई पोस्टर चिपकाये। पोस्टर मे भाकपा माओवादियों के तमाम वीर शहीदों को शत-शत नमन, विश्व के सर्वहारा क्रांति के महान नेता मार्क्स, एंगेल्स, लेनिन और स्वालिन माओ को लाल सलाम आदि लिखा था। बताया जा रहा है कि बोकारो इलाके में भाकपा माओवादी कमांडर बिरसेन और उसके 6-7 कैडरों का स्क्वाड सक्रीय है। जो मूवमेंट में रहता है। पुलिस और सीआरपीएफ उनके खोज में है।
बता दें कि 6 माह पूर्व 7 अप्रैल देर रात नक्सलियों ने लेवी की मांग को लेकर एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर को जला दिया था।