Bokaro: ज़िले में दीपावली को लेकर बाजार सज- धजकर कर तैयार है। दुकानें लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही हैं। विभिन्न चौक चौराहों पर कुम्हार अपने परिवार के साथ अस्थाई दुकान लगाकर मिट्टी के दीये, खिलौने सहित पूजा से संबंधित अन्य मिट्टी के बर्तनों की बिक्री कर रहे हैं।
दीपावली का त्योहार नजदीक आने से कुम्हार उत्साहित हैं। इनके द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीये, घरौंदे, बच्चों के लिए खिलौना सेट, लैंप, दीप वाली मूर्ति, कलश, चुक्का सहित अन्य मिट्टी के सामान लोगों को पसंद आ रहे हैं। शहरवासी भी दीपोत्सव के इस त्योहार को यादगार बनाने के लिए परंपरा को कायम रखते हुए मिट्टी के दीये पसंद कर रहे हैं।
ग्राहक सुबह से लेकर देर शाम तक खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं। कुम्हारों ने बताया कि करीब एक माह पूर्व से ही वे लोग इस कार्य में जुट गए थे, ताकि बाजार में मांग के अनुसार मिट्टी के दीये सहित अन्य सामानों की आपूर्ति कर सकें।
दीप पर्व को लेकर घरो में रंग-रोगन व साफ-सफाई की जा रही है। पेंट, डिस्टेंपर आदि की कीमतों में पिछले साल की तुलना में कोई ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिल रहा है।