Hindi News

Bokaro: फोटो खींचने का शौक पड़ सकता है भारी, SDO ने युवाओं को किया आगाह


Bokaro: लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास प्रांजल ढ़ांडा ने गुरुवार शाम आम नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के कारण कई पुल-पुलियों पर जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है, जिससे फिसलन और बहाव के कारण खतरा उत्पन्न हो सकता है।

सेल्फी लेने की प्रवृत्ति से बचें – हो सकता है खतरनाक

एसडीओ ने युवाओं और आमजन से अपील की कि वे पुलों या जलमग्न क्षेत्रों पर खड़े होकर फोटो या सेल्फी लेने से परहेज करें, क्योंकि यह खतरनाक साबित हो सकता है। बारिश के दौरान जलस्तर और बहाव का अनुमान लगाना कठिन होता है, और थोड़ी सी असावधानी से गंभीर दुर्घटना हो सकती है।

वाहनों की आवाजाही सामान्य, सतर्कता बरतें
एसडीओ ने कहा कि वाहनों का परिचालन वर्तमान में सामान्य रूप से जारी रहेगा, परंतु सभी वाहन चालकों को सतर्क रहने, गति नियंत्रित रखने तथा जल भराव वाले क्षेत्रों में अत्यंत सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी है। सभी संबंधित पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे संवेदनशील स्थलों की निगरानी लगातार करते रहें।

पुल-पुलियों की करें निगरानी – चेतावनी बोर्ड लगाएं
एसडीओ चास ने पथ निर्माण विभाग एवं नगर निगम चास को निर्देश दिया है कि सभी प्रमुख पुल-पुलियों की सतत निगरानी की जाए। जलस्तर अधिक होने की स्थिति में बैरिकेडिंग, चेतावनी बोर्ड तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!