भाजपा के मुख्य सचेतक सह बोकारो विधायक (Bokaro MLA) बिरंची नारायण को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में हंगामा करने को लेकर निलंबित कर दिया गया है। बिरंची नारायण और विधायक भानु प्रताप शाही को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है।
बताया जा रहा है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही हंगामा शुरू हो गया। सदन में दीपिका पांडे सिंह अपनी बात रख रही थीं।तभी विधायक बिरंची नारायण और भानु प्रताप शाही काफी जोर से हंगामा करने लगे जिसके बाद स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने दोनों विधायकों को निलंबित कर दिया।
वहीं विधायक जेपी पटेल को बाहर जाने का निर्देश दिया। बिरंची नारायण और भानु प्रताप शाही को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है। स्पीकर के इस फैसले के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सभी भाजपा के विधायकों का समर्थन करते हुए सदन से वॉकआउट कर बाहर निकल गए। विधायकों के निलंबन के बाद भाजपा विधायकों ने सदन से वाक आउट कर लिया।
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने की मांग को लेकर कार्य स्थगन लाया था। पढ़ने का आग्रह किया तो विधानसभा से मार्शल आउट कर दिया गया। बेरोजगारों और युवाओं के लिए 100 बार भी मार्शल आउट होने के लिए तैयार हूं।