Bokaro: जिला परिषद पंचायती राज समिति कि एक दिवसीय बैठक बोकारो परिसदन मे अध्यक्ष विधायक रामदास सोरेन की। अध्यक्षता में हुई जिसमें समिति के सदस्य सह बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने समिति के समक्ष पंचायती राज से वंचित उत्तरी व दक्षिण क्षेत्र के गाँव को शामिल करने की मांग रखी।
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि आज भारत आज़ादी के अमृत महोत्सव मन रहा मगर बोकारो विधानसभा क्षेत्र के 20 गांव आज आज़ादी के 75 वे वर्ष भी अपने गाँव के मुखिया चुनने से वंचित है, क्योंकि आज तक इन गांव को पंचायत में शामिल नही किया गया।
विगत 8 वर्षों से इन गांव को पंचायत मे शामिल करने के लिए जिला प्रशासन से लेकर सदन तक आवाज उठाई। शामिल न होने से लगभग 2 लाख की आबादी के लोगो का न कोई सरकारी दस्तावेज न कोई सरकारी योजनाओं का लाभ मिला।
विधायक ने कहा कि समिति के अध्यक्ष रामदास सोरेन ने समिति पंचायत मे शामिल कराने के पक्ष में सरकार को रिपोर्ट भेजेगी, ताकि यहाँ निवास कर रहे लोगो को सरकार के दस्तावेज तथा सरकारी योजनाओं का लाभ मिले उन्हें हक़ अधिकार मिले ताकि अपनी गांव की सरकार चुन सके।