Bokaro: बोकारो विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक श्वेता सिंह ने बोकारो के उत्तरी विस्थापित क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर रांची स्थित मंत्रालय में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री बनने पर शुभकामनाएं देते हुए विस्थापितों की समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया।
75 वर्षों से समस्याएं जस की तस
विधायक ने बताया कि बोकारो स्टील प्लांट के निर्माण के बाद उत्तरी विस्थापित क्षेत्र के 19 गांव अब तक न पंचायत व्यवस्था में शामिल हुए हैं और न ही किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ ले सके हैं। यहां के गरीब आदिवासी और अन्य जातियां बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।
सुविधाओं के अभाव में पिछड़ा क्षेत्र
करीब एक लाख की आबादी विधायक और सांसद तो चुनती है, लेकिन गांव की सरकार चुनने से वंचित है। यहां सड़क, बिजली, पेयजल और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति बेहद खराब है। मुलाकात के दौरान राज कुमार सिंह, प्रदीप मंडल, मिथुन मंडल, महेश मंडल समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।
#Bokaro #Jharkhand #DisplacedCommunities #RuralDevelopment