Hindi News

बोकारो विधायक ने जनसमस्याओं को लेकर उपायुक्त को पत्र भेजा, त्वरित समाधान की मांग


Bokaro: बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने बोकारो जिले के उपायुक्त को पत्र भेजकर विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं से अवगत कराया। पत्र में उन्होंने कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग्रामीण, शहरी और विस्थापित क्षेत्रों में जल्द से जल्द अलाव जलाने के लिए लकड़ी और कम्बल वितरण की मांग की है।

चास प्रखंड में जर्जर सड़क की शीघ्र मरम्मत की आवश्यकता

विधायक श्वेता सिंह ने चास प्रखंड के कालापथर पंचायत अंतर्गत चिकिसीया मोदीडीह ग्राम से सोखाथान तक की पीसीसी सड़क की जर्जर स्थिति का उल्लेख किया। उन्होंने इस सड़क के निर्माण के लिए DMFT फंड से शीघ्र पहल करने की मांग की, ताकि लोगों को होने वाली समस्याओं से राहत मिल सके। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

एनएच 23 पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हाई मास्ट लाइट की आवश्यकता

विधायक ने एनएच 23 के निर्माण के बाद दुर्घटनाओं में वृद्धि की चिंता व्यक्त की। उन्होंने उक्रीड मोड़, बारी, को-ऑपरेटिव मोड़, तेलीडीह मोड़ और सिवनडीह मोड़ (बैंक ऑफ इंडिया के पास) पर हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए DMFT फंड के माध्यम से कार्यवाही करने की मांग की है।

विद्यालय भवन निर्माण में देरी, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित

ऊलगोदा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कठुवारी का भवन एक वर्ष पूर्व विभाग द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था, लेकिन अब तक उसका पुनर्निर्माण नहीं हुआ है। इससे बच्चों की पढ़ाई पंचायत भवन में हो रही है, जिसके कारण छात्रों की उपस्थिति कम हो रही है। विधायक ने DMFT फंड से शीघ्र निर्माण की मांग की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

अराजक तत्वों द्वारा संपत्ति का नुकसान, तत्काल कार्रवाई की अपील

विधायक ने प्रो बारी सहकारी गृह निर्माण समिति लिमिटेड के अर्धनिर्मित घर को कुछ अराजक तत्वों द्वारा तोड़े जाने की घटना को लेकर तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने क्षेत्र में असमाजिक तत्वों द्वारा भय का माहौल बनाने को अस्वीकार्य बताया।

चास नगर निगम में जनसमस्याओं पर बैठक की अपील

विधायक ने चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं पर 23.12.2024 को बैठक आयोजित की जाए। साथ ही बांधगोड़ा बी ब्लॉक के ककवाटांड़ वार्ड 30 में नाला और सड़क की जर्जर स्थिति को सुधारने के लिए शीघ्र कदम उठाने की बात कही। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 #BokaroMLA #ShwetaSingh #PublicIssues #DMFTFund #ChasRoadRepair #SchoolReconstruction #HighMastLights #PublicSafety #BokaroInfrastructure #ChasMunicipalCorporation


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!