Bokaro: माननीय विधायक बोकारो श्वेता सिंह ने शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा से मुलाकात कर लंबित योजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने हेतु एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा।
माननीय विधायक बोकारो ने नया मोड़ बस स्टैंड के आधुनिकीकरण, महिला कॉलेज, इनडोर स्टेडियम, छात्रावास, कला भवन तथा पर्यटन केंद्र जैसी योजनाओं को जनता की आवश्यकताओं से जुड़ा बताते हुए इन योजनाओं के लिए भूमि आवंटन को प्राथमिकता देने की मांग की।
उन्होंने एसएस कॉलेज चास के लिए सीएसआर मद से भवन निर्माण की पहल का सुझाव दिया। साथ ही गैर-पंचायती क्षेत्रों को डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) के दायरे में लाने की बात कहीं।
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए सभी बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की बात कहीं।