Bokaro: झारखंड में महागठबंधन सरकार की स्थिरता को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में फैल रही अफवाहों के बीच बोकारो से विधायक श्वेता सिंह (Shwettaa Singh) ने स्पष्ट कहा है कि ये सिर्फ “राजनीतिक अफवाहें” हैं और सरकार पूरी तरह मजबूत और एकजुट है। शुक्रवार को हुए इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद उन्होंने बताया कि बैठक मुख्य रूप से आगामी शीतकालीन सत्र की रणनीति और सरकारी कार्यों को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने पर केंद्रित थी।
श्वेता सिंह ने कहा कि भाजपा (BJP) और विपक्ष के कुछ नेता सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर महागठबंधन की सरकार बनाई है। उन्होंने कहा, “अफवाह बनाना इनका काम ही है। हमारी सरकार जनता के हित में काम कर रही है और हम उसी पर केंद्रित हैं।”

उन्होंने भानु प्रताप शाही के कथनों का जवाब देते हुए कहा कि यदि “कमल खिलना” था तो 2024 के चुनाव में क्यों नहीं खिलता। उन्होंने इसे विपक्ष की हताशा बताया। JMM की आधिकारिक साइट से किए गए “झारखंड झुकेगा नहीं” ट्वीट पर उन्होंने कहा कि यह जनता को आश्वस्त करने के लिए था कि सरकार स्थिर है और किसी तरह का सत्ता परिवर्तन नहीं हो रहा।
श्वेता सिंह ने साफ कहा कि महागठबंधन (Congres-JMM-RJD) में किसी तरह का मतभेद नहीं है और सभी दल “चट्टानी एकता” के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जनता ने हमें साथ चुना है और हम साथ हैं। गठबंधन 100% मजबूत है।”

