Bokaro: भाजपा के बोकारो विधायक, बिरंची नारायण के बॉडीगार्ड नेमलाल ने बोकारो के सेक्टर-1 में बन रहे तिरंगा पार्क में ध्वजस्थल के शिलान्यास के दौरान एक न्यूज चैनल के पत्रकार अजीत कुमार के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया। पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर बोकारो के पत्रकार आक्रोशित है। इस संबंध में बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी व एसपी चंदन कुमार झा के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज की गई है। Video:
घटना के संबंध में पीड़ित पत्रकार अजीत ने बताया कि 31 जुलाई को तिरंगा पार्क में ध्वजस्थल के शिलान्यास कार्यक्रम किया जा रहा था। घटना उस वक़्त घटी जब विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। कार्यक्रम का कवरेज करने के लिए पहुंचे पत्रकार अजीत ने देखा कि कार्यक्रम स्थल में विधायक बिरंची नारायण किसी अन्य व्यक्ति के साथ बकझक कर रहे हैं।
यह देख विधायक आगबबूला हो गए तथा पत्रकार को मोबाइल से विडियो डिलीट करने के लिए कहा। जब पत्रकार ने विडियो डिलीट करने से इंकार किया तो वहां मौजूद विधायक का बॉडीगार्ड नेमलाल ने पत्रकार के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल छिन लिया। और मोबाइल में लिया गया विडियो को डिलीट कर दिया।
इस घटना के संबंध में बोकारो प्रेस क्लब के पत्रकारों व अन्य पत्रकार बंधुओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए उपायुक्त व एसपी को आवेदन देते हुए अविलंब उचित कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर बोकारो प्रेस क्लब के अध्यक्ष कृष्णा चौधरी, महावीर प्रसाद, महासचिव राममूर्ति सुरेंद्र कुमार, नीरज सिंह, संजय शर्मा, दिनेश पांडेय आदि मौजूद थे।
हालांकि की विधायक के तरफ से भाजपा नेता संजय त्यागी ने पुरे आरोप को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है। उक्त पत्रकार ऐसे ही आरोप लगा रहे है। अगर उनके साथ मारपिट होती तो शरीर में चोट के निशान होते। कुछ ऐसा हुआ ही नहीं था।