Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro: दुंदीबाग़ की वह सड़क जिसके निर्माण में BSL ने लगवाई थी रोक, सांसद ढुलू महतो ने कहा ‘जल्द करेंगे उसका शिलान्यास’


Bokaro: धनबाद सांसद ढुलू महतो ने दुंदीबाग के उसी सड़क को बनवाने की घोषणा की है, जिसके निर्माण को बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने रुकवा दिया था। सांसद ढुलू महतो ने दुंदीबाग में आयोजित स्वागत व अभिनंदन समारोह के दौरान मंच से कहा- “बहुत जल्द बोकारो विधायक के प्रयास से यहां अनुशंसित सड़क का शिलान्यास होगा।”

सांसद के इस बयान से जहां एक ओर दुंदीबाग के व्यवसायी खुश हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी निगाहें बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के नगर प्रशासन के भूमि एवं संपदा विभाग के अगले कदम पर भी टिकी हैं। ज्ञात हो कि 10 मार्च 2024 को बीएसएल के महाप्रबंधक ए के सिंह ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर सड़क निर्माण प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की थी।

उस पत्र में ए के सिंह ने जिक्र किया था कि बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा दुंदीबाद अतिक्रमण के विरूद्ध 2011 में संपदा न्यायालय बोकारो की ओर से बेदखली का आदेश पारित किया जा चुका है। जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त पुलिस बल व दंडाधिकारी उपलब्ध कराने पर इसे खाली किया जाना है। जिसके बाद कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, श्रवण कुमार ने सड़क निर्माण की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था।

बोकारो विधायक की पहल पर हो रहा था सड़क निर्माण
दुंदीबाग़ बाजार में जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत सड़क निर्माण प्रस्तावित है। ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल सड़क निर्माण करेगी। सड़क निर्माण 84.699 लाख रुपये की लागत से होगी। बोकारो विधायक बिरंची नारायण की पहल पर सड़क निर्माण संबंध में विभागीय अधिसूचना जारी की गयी थी। वर्तमान में दुदीबाद बाजार का सड़क दयनीय स्थिति में है।

दुंदीबाग़ में नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत व अभिनंदन समारोह
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद नवनिर्वाचित धनबाद लोकसभा के सांसद ढुलू महतो का बोकारो विधानसभा क्षेत्र के कोऑपरेटिव मंडल के दून्दीबाद मे नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत व अभिनंदन समारोह मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह के अध्यक्षता में शनिवार को हुई। नवनिर्वाचित सांसद ढुलू महतो में सभी का आभार जताते हुए कहा कि आपने जो भरोसा भाजपा पर जताया है उस भरोसे को कायम रखूँगा।

सांसद ने कहा कि मैं भी आपकी तरह गरीब परिवार मे जन्म लिया ओर संघर्ष कर आज आपके बीच हूँ। मैं दून्दी बाद का चौमुखी विकास करूँगा, हर जरूरी सुविधाओं से इस क्षेत्र का विकास करूँगा। मैं और आपके विधायक मिलकर आपके सुख दुख के साथी बनूंगा। बहुत जल्द बोकारो विधायक के प्रयास से यहां रोड का अनुशंसा हुई थी उसका शिलान्यास होगा। आपके लिये 24 घण्टे आपके साथ हूँ।

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने दून्दी बाद के जनता का आभार प्रकट किया। उन्होनें कहा कि आपके विश्वास से ही आज धनबाद मे लगातर चौथी बार कमल खिला है। यह क्षेत्र हमेशा भाजपा के पक्ष मे अपना समर्थन दिया है। आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा। आपका विश्वास सदैव बना रहे।

Bokaro: दुंदीबाग़ के जिस सड़क को बनवाने की बोकारो विधायक ने की थी पहल, उसके निर्माण में BSL ने लगाया अड़ंगा


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!