Hindi News

Bokaro: बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मोहर्रम, ताजिया के साथ निकला जुलूस


Bokaro: बोकारो में मोहर्रम का जुलूस मंगलवार को निकाला गया। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सद्भावना व शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम का त्योहार मनाया गया। हजरत इमाम हुसैन व हसन की शहादत को याद किया गया। नगर के अलग-अलग मोहल्लो से लोगों ने ताजिया निकाला। ताजिया की कलाकारी देखने को मिली।

मुहर्रम में बच्चों में खासा इसका उल्लास देखने को मिला । युवा, बड़े ,बुजुर्ग और लोगों ने “या हुसैन या हुसैन” के नारे लगाए । वही जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद दिखा। विभिन्न गांवों की मस्जिद व इमामबाड़ों में बड़ी संख्या में लोगों ने दुआ की।

उकरीद व लकड़ी गोला के ताजिया जुलूस एक साथ मजार शरीफ होते हुए नया मोड़ पहुंचा, जहां सेक्टर 3 थाना मोड़ के जुलूस के साथ ताजिया का मिलन हुआ। सिवनडीह स्थित अखाड़ों में सिवनडीह, डुमरो, आजादनगर, हैसाबातू, मखदुमपुर, इस्लामपुर, सिजुआ, झोपरो आदि का ताजिया मिलन हुआ।

बोकारो के उत्तरी क्षेत्र धनघरी, बास्तेजी, रामडीह बस्ती, आगरडीह, करमाटांड़, कुलिंग पौंड झोपड़पट्टी, पचौरा, महेशपुर, पिपराटांड़, सिवनडीह, उकरीद, बालीडीह, मखदुमपुर, सिजुआ, हैसाबातू, डुमरो, आजाद बस्ती, रांची मुहल्ला सहित अन्य स्थान से जुलूस निकाला।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!