Hindi News

Bokaro National Highway Projects: भूमि अधिग्रहण कार्य तेज़, 21 और 25 जनवरी को आयोजित होंगे शिविर


Bokaro: शनिवार को उपायुक्त विजया जाधव ने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण परियोजनाओं के तहत भूमि अधिग्रहण कार्य की समीक्षा के लिए संबंधित पदाधिकारियों और एनएचएआई अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी परियोजनाओं की प्रगति का क्रमवार मूल्यांकन किया और शेष रैयतों को मुआवजा वितरण में तेजी लाने के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

शिविर आयोजन का तय हुआ कार्यक्रम 
उपायुक्त ने बताया कि कसमार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 21 जनवरी और पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 25 जनवरी को शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों की निगरानी अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी करेंगे। रैयतों को शिविर की जानकारी देने और अधिकतम लाभार्थियों का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

भुगतान और संरचनाओं के हटाने पर जोर 
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिन रैयतों का भुगतान हो चुका है या जिन संरचनाओं की समस्या जीएम लैंड पर है, उन्हें हटाने के लिए बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। साथ ही, निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर एनएचएआई अधिकारियों से भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, एनएचएआई परियोजना निदेशक धीरज भारती, शैलेंद्र कुमार और अभिमन्यु सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

#NationalHighway, #LandAcquisition, #BokaroProjects, #Development


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!