Bokaro: बीएसएल के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) विभाग के तत्वावधान में महेंद्रा एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड (एमईपीएल) ने सरकारी और निजी संगठनों में भर्ती हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम की शुरुआत की। यह कार्यक्रम 27 सितम्बर को महेंद्रा एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड सेंटर, चास में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रँगानी और अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी उपस्थित रहे। साथ ही सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक बी. बनर्जी और एमईपीएल के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
तीन बैचों में लगभग 300 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
कार्यक्रम के तहत परिधीय क्षेत्रों के लगभग 300 विद्यार्थियों को तीन बैचों में निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन देना और उन्हें सरकारी तथा निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करना है।

सीएसआर और एमईपीएल के बीच एमओए
जानकारी के अनुसार, बीएसएल के सीएसआर विभाग और एमईपीएल के बीच 23 जून, 2025 को परिधीय क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए इस निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम हेतु समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए गए थे।
उद्घाटन समारोह में संदेश
अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री सुरेश रँगानी ने अपने सम्बोधन में छात्रों से कहा कि वे इस अवसर का पूर्ण लाभ उठाएं। वहीं, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी ने बीएसएल और एमईपीएल की इस संयुक्त पहल को छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक के नेतृत्व में किया गया। इस प्रकार, बीएसएल और एमईपीएल की यह पहल विद्यार्थियों के लिए नए अवसरों और उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
