Bokaro | October 9, 2025: तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को इसकी लत से दूर रखने के उद्देश्य से आज समाहरणालय सभाकक्ष में “तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त अजय नाथ झा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
युवाओं को नशामुक्त समाज का संदेश
उपायुक्त अजय नाथ झा ने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू केवल स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि जीवन के लिए भी खतरा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे खुद को और अपने साथियों को इस लत से दूर रखें। उन्होंने कहा, “विद्यालयों और महाविद्यालयों में नियमित जागरूकता अभियान चलाकर हम आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ बना सकते हैं।”
उन्होंने प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और स्वयंसेवी संस्थाओं से मिलकर जिले को तंबाकू मुक्त बनाने का आह्वान किया।

अभियान को बनाएं जन-आंदोलन
उपायुक्त ने कहा कि यह केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि एक निरंतर सामाजिक आंदोलन है। उन्होंने सभी अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से इस अभियान को जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने की अपील की, ताकि बोकारो राज्य का पहला तंबाकू मुक्त जिला बन सके।
स्कूलों, कार्यालयों और पंचायतों को किया जाएगा तम्बाकू मुक्त
अभियान के तहत जिले के 400 स्कूलों, सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों को तम्बाकू मुक्त घोषित किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी शैक्षणिक संस्थान स्व-प्रमाण पत्र जारी करें कि उनका विद्यालय तम्बाकू मुक्त है। इसके अलावा 30 पंचायतों को भी तम्बाकू मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
60 दिनों तक चलेगा अभियान
सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि यह अभियान 09 अक्टूबर से 07 दिसंबर 2025 तक 60 दिनों तक चलेगा। इस दौरान प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, रैली, शपथ कार्यक्रम और छापामारी अभियान जैसी गतिविधियाँ आयोजित होंगी ताकि लोगों को तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा सके।
