Bokaro: जिले के पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत में मंगलवार सुबह एक ग्रामीण मोहम्मद खालिद (50) अपने घर से बाहर लघुशंका करने निकले थे, तभी एक पागल कुत्ते ने अचानक उन पर हमला कर दिया और उनके गुप्तांग को बुरी तरह घायल कर दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बोकारो और चास नगर निगम पागल कुत्तों को पेटरवार के जंगलों में छोड़ रहा है। जिससे पेटरवार में आजकल कुत्तों का आंतक बढ़ गया है।
समाजसेवी ने कराया तत्काल इलाज
घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी रितेश सिन्हा मौके पर पहुंचे और घायल ग्रामीण को पेटरवार स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाकर एंटी रेबीज इंजेक्शन दिलवाया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे गांव की सुरक्षा का सवाल है। प्रशासन को तुरंत कदम उठाने होंगे।” पूर्व विधायक लम्बोदर महतो ने बढ़ रहे कुत्तों के आतंक को चिंता का विषय बताया।
ग्रामीणों ने निगम पर लगाए गंभीर आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि बोकारो और चास के विभिन्न इलाको से पकड़े गए कुत्तों को पेटरवार के जंगलों में छोड़ा जा रहा है। ऐसे में ये आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ गई है। कई कुत्ते जंगलो से निकलकर गावों में घूम रहे है। वह आक्रामक भी हैं, और लगातार ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं।
दो महीनों में दर्जनों हमले, बच्चे भी भयभीत
रितेश सिन्हा ने कहा कि पिछले दो महीनों में दर्जनों ग्रामीण इन कुत्तों का शिकार बन चुके हैं। डर का आलम यह है कि लोग घर से लाठी-डंडा लेकर बाहर निकल रहे हैं। वहीं, क्षेत्र के बच्चे भी अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि इस खतरे से उन्हें मुक्ति मिल सके।

