Bokaro: ज़िले के गोमिया प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार देर रात कंडेर गांव एक बार फिर हाथियों के उत्पात से दहल उठा। हाथियों के झुंड ने फसलों को रौंद डाला और कारीनाथ महतो के घर को निशाना बनाते हुए दरवाजा व चहारदीवारी तोड़ दी। हैरानी की बात यह है कि दो दिन पहले भी इसी घर को नुकसान पहुंचाया गया था।
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय कारीनाथ महतो अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। दरवाजा टूटने की आवाज सुनते ही सभी लोग जान बचाकर पीछे के दालान में दुबक गए। हाथियों ने गांव के करीब आधा दर्जन किसानों के खेतों और बागानों में लगी सब्जियों की फसल नष्ट कर दी, वहीं घरों में रखे धान और चावल भी खा गए।
ग्रामीणों के अनुसार, कंडेर पंचायत के पास जंगल में हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है, जो रात होते ही गांवों में घुस आता है। लगातार हो रहे हमलों से लोग रातभर जागने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है।


