Bokaro: बोकारो पुलिस ने पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र के कमलडीह गांव में चल रही नकली विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि डब्लू साव के घर में अवैध शराब निर्माण और बिक्री हो रही है। सूचना के आधार पर चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल गठित किया गया।
छापेमारी और बरामदगी
कार्यपालक दंडाधिकारी जया कुमारी की उपस्थिति में घर की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस ने शराब बनाने और पैकिंग करने वाली मशीनें, विभिन्न कंपनियों के स्टीकर, कैमिकल, खाली बोतलें और कार्टन बरामद किए। सभी जब्त सामग्रियों की विधिवत सूची तैयार कर कब्जे में लिया गया।

आरोपियों की पहचान
इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों की पहचान की है। इनमें फैक्ट्री संचालक डब्लू साव, अंकित सिंह, श्याम कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह उर्फ बिट्टु, राहुल मंडल और कुश कुमार शामिल हैं। सभी बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है।
आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में पता चला कि इनमें से कई आरोपी पहले से ही आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं। अंकित सिंह, अविनाश सिंह, श्याम कुमार सिंह और राहुल मंडल पर झारखंड उत्पाद अधिनियम और बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। इनके खिलाफ पिण्ड्राजोरा, चास और बिहार के जमुई जिले में कई कांड दर्ज हैं।
पुलिस टीम की भूमिका
छापामारी दल में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन सहित पुलिस अधिकारी–कर्मी मनजीत सिंह, श्यामलाल यादव, बुधराम भगत, विवेक पांडेय, उदय शंकर शर्मा, अनिकेत कुमार, राजकिशोर सिंह और अनिल कुमार शामिल थे। इनके साथ पिण्ड्राजोरा थाना की सशस्त्र बल टीम भी तैनात थी। पुलिस ने कहा है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
