Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के कोक ओवन विभाग में कार्यरत कर्मचारी पोषण सिंह (37 वर्ष) ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सेक्टर 6A स्थित बीएसएल आवास संख्या 3408 की है। बालकनी का दरवाजा खुले रहने के कारण उस से अंदर लोग घुसे और शव को फंदे से लटका हुआ पाया। मृतक घर में अकेले रहते थे।
सेक्टर 6 थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने बताया कि “आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में विभागीय दबाव से मानसिक तनाव की बात सामने आई है। मृतक ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा। उनका पैतृक निवास छत्तीसगढ़ के बालोद में है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है और उनके पहुंचने के बाद मामले की स्थिति और स्पष्ट हो सकती है।“

पड़ोसियों और उनके दोस्तों ने सुबह सूचना दी कि पोषण सिंह का दरवाजा अंदर से बंद है। रविवार को B शिफ्ट की ड्यूटी करने के बाद उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। शव को बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के मोर्चरी में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक शर्ट और जींस पहने थे और पास की टेबल पर मोबाइल रखा था। तीन साल पहले उन्होंने BSL में अटेंडेंट कम टेक ट्रेनी पद पर योगदान दिया था। आवास आवंटन न होने से वे अपने दोस्त द्वारा उपलब्ध कराए गए आवास (सेक्टर 6A, हाउस नंबर 3408) में अकेले रह रहे थे। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं।
