Bokaro: बुधवार की सुबह एक सड़क हादसे में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के फील्ड थेमेटिक कोऑर्डिनेटर विकास चटर्जी की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने उकरीद मोड़ से आईटीआई मोड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-23) को जाम कर दिया।
नौकरी और मुआवजे की मांग
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की कि मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही, सरकारी प्रावधानों के तहत मिलने वाला मुआवजा परिजनों को तुरंत मुहैया कराया जाए।

हादसे का विवरण
जानकारी के अनुसार, विकास चटर्जी मंगलवार को अपने कार्यालय, सीओ ऑफिस से बाइक पर सवार होकर सेक्टर-8 स्थित घर लौट रहे थे। इसी दौरान मेडिकेंट अस्पताल के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मौके पर ही उनकी जान चली गई।
प्रशासनिक हस्तक्षेप
स्थिति बिगड़ते देख सेक्टर-12 थाने के प्रभारी सुभाष कुमार सिंह और अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास करने लगे। समाचार लिखे जाने तक बातचीत जारी थी।
