Bokaro: बोकारो विधानसभा की विधायक श्वेता सिंह (Shwettaa Singh) ने आज जिला उपायुक्त अजय नाथ झा से मुलाकात कर क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता देने वाले कदम उठाने की दिशा में ठोस बातचीत की। इस दौरान विधायक ने विशेष रूप से विस्थापित क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं और आम नागरिकों को पंचायत में शामिल कर उन्हें राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आय, आवासीय और जाति प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेजों को शीघ्र जारी करना आवश्यक है, ताकि युवाओं और आम जनता को शिक्षा, रोजगार, ठेकेदारी और अन्य सरकारी अवसरों में समान रूप से लाभ मिल सके। उपायुक्त ने इस दिशा में त्वरित कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा कि विस्थापित हित में यह व्यवस्था जल्द ही प्रभावी रूप से लागू की जाएगी, जो क्षेत्रीय विकास की प्रक्रिया को गति देगा।
बियाडा क्षेत्र में सड़क, स्ट्रीट लाइट और ट्रैफिक व्यवस्थाओं पर ध्यान
श्वेता सिंह ने बियाडा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए टू वे सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट और ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन बुनियादी संरचनाओं की कमी के कारण क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। उपायुक्त ने क्षेत्र की सुरक्षा और विकास के लिए शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

लंबित परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटन की मांग
विधायक ने उन परियोजनाओं पर जोर दिया, जो भूमि की कमी के कारण अभी धरातल पर नहीं उतर सकी हैं। उन्होंने कहा कि कला भवन, इनडोर स्टेडियम, अखाड़ा, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, छात्रावास, साइंस सिटी और बरवाघाट स्थित पर्यटन रिसॉर्ट जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक भूमि का चिन्हांकन और आवंटन तुरंत किया जाना चाहिए। इन परियोजनाओं का उद्देश्य बोकारो के युवाओं, विद्यार्थियों और खेल एवं कला क्षेत्र से जुड़े नागरिकों को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदान करना है।
बरावघाट स्थित पर्यटन रिसॉर्ट निर्माण हेतु भूमि
विधायक ने कहा कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य बोकारो के युवाओं, विद्यार्थियों और खेल एवं कला क्षेत्र से जुड़े नागरिकों को आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने आवश्यक भूमि का शीघ्र चिन्हांकन और आवंटन कराने की अपील की। उपायुक्त ने सभी योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन का भरोसा देते हुए कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
राजनीतिक संदेश और क्षेत्रीय विकास पर जोर
इस बैठक के माध्यम से श्वेता सिंह ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए वास्तविक विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी लंबित योजनाओं को धरातल पर लाकर क्षेत्रीय विकास की गति तेज करने की दिशा में ठोस कदम उठाने का संकल्प भी जताया।
