Bokaro: पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-32 पर काशीझरिया मोड़ के पास बुधवार रात हुए एक हादसे में काम से घर लौट रहे 26 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। उन्हें एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। राजू की मोटरसाइकिल वाहन के नीचे फंस गई और चालक उसे काशीझरिया मोड़ से काफी दूर महाकाल होटल तक घसीटता हुआ ले गया और फिर भाग गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान केलियाडाबर निवासी जावेद अंसारी के पुत्र राजू अंसारी के रूप में हुई है, जो दीवानगंज स्थित एक कटर मिल में काम करता था। वह अपनी बाइक (JH09BE-1862) से घर लौट रहा था, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया।
घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-32 को जाम कर दिया, जिससे भीषण जाम लग गया। गांववालो ने परिवार के लिए तत्काल मुआवजे और अज्ञात चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पिंड्राजोरा पुलिस मौके पर पहुँची और भीड़ को शांत करने की बार-बार कोशिश कर रही है। खबर लिखे जाने तक, जाम लगा हुआ था और ग्रामीण अपनी माँगें पूरी होने तक हटने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश कर रही है।

