Bokaro: दीपावली पर्व के आगमन को देखते हुए बोकारो जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। उपायुक्त अजय नाथ झा ने अनुमंडल पदाधिकारी चास एवं बेरमो को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि जिले में सभी पटाखा दुकानों की सघन जांच की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी दुकान सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत अनुज्ञप्ति के बिना संचालित नहीं होनी चाहिए।
बिना लाइसेंस की दुकानों पर होगी कार्रवाई
उपायुक्त ने कहा है कि जांच के दौरान जिन दुकानों के पास वैध अनुज्ञप्ति नहीं होगी या जो आवासीय क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री कर रही हैं, उनके विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि केवल सुरक्षित और निर्धारित स्थानों पर ही पटाखा बाजार संचालित हों।

पिछले हादसों से ली जा रही सीख
पिछले वर्षों में हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है। वर्ष 2024 में दीपावली के दौरान बी.एस.सिटी क्षेत्र के गरगा पुल के पास पटाखा दुकानों में भीषण आग लगी थी, जिससे भारी नुकसान हुआ था। इसी प्रकार, मार्च 2025 में गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के गोदरमाना में पटाखा दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मृत्यु हुई थी। जांच में पाया गया कि वह दुकान बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही थी। उपायुक्त ने कहा कि बोकारो में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अस्थायी पटाखा दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित
दीपावली 2025 के अवसर पर अस्थायी पटाखा दुकान लगाने के इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विस्फोटक नियमावली, 2008 के नियम 84 के तहत अस्थायी लाइसेंस जारी किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को AE-5 प्रपत्र में आवेदन भरना होगा और निर्धारित शुल्क, दो पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड की प्रति तथा स्वप्रमाणित शपथ पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
तीन दिनों में पूरी होगी स्थलीय जांच
उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी चास और बेरमो को निर्देशित किया है कि प्राप्त आवेदनों की स्थलीय जांच तीन दिनों के भीतर पूर्ण कर जिला कार्यालय को प्रतिवेदन भेजें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी अस्थायी पटाखा दुकानें गैर-आवासीय, खुले और सुरक्षित स्थलों पर ही लगाई जाएं।
जन सुरक्षा सर्वोपरि, फायर सेफ्टी दल तैनात
उपायुक्त श्री झा ने कहा कि जन सुरक्षा और विधि व्यवस्था सर्वोपरि है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन द्वारा पटाखा बाजारों में दमकल व सुरक्षा दलों की तैनाती की जाएगी तथा फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच भी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि दीपावली का पर्व सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके।
