Bokaro: गोमिया प्रखंड के ललपनिया में इस वर्ष लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ महोत्सव को और अधिक भव्यता और पारंपरिक गौरव के साथ मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। उपायुक्त अजय नाथ झा ने संबंधित विभागों के साथ बैठक कर आयोजन की रूपरेखा, प्रबंधन और दिशा–निर्देश तय किए।
गोपनीय कार्यालय में हुई अधिकारियों की विशेष बैठक
उपायुक्त की अध्यक्षता में सोमवार को गोपनीय कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, जिला पर्यटन पदाधिकारी हेमलता बुन, एपीआरओ अविनाश कुमार सिंह, पीएमयू टीम और अन्य अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में महोत्सव की तैयारियों के सभी प्रमुख बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई।
09 अक्टूबर को ललपनिया में होगी विस्तृत समीक्षा बैठक
तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आगामी 09 अक्टूबर को ललपनिया में एक विस्तृत बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पूजा आयोजन समिति, सामाजिक संगठनों और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, प्रचार-प्रसार और अतिथि सत्कार जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।
दो दिवसीय महोत्सव गुरूजी की स्मृति को समर्पित
यह दो दिवसीय (04–05 नवंबर 2025) महोत्सव आदरणीय गुरूजी शिबू सोरेन की स्मृति को समर्पित होगा। इसमें आदिवासी खेल प्रतियोगिता, पारंपरिक प्रदर्शनी, संथाल इतिहास की झलकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और साहित्यिक संगोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। उपायुक्त ने कहा कि इन गतिविधियों से आदिवासी संस्कृति और परंपरा को नया प्रोत्साहन मिलेगा।
पारंपरिक विधि से होगा शुभारंभ और समापन
महोत्सव का उद्घाटन और समापन पारंपरिक आदिवासी विधि से किया जाएगा। इस दौरान ढोल-नगाड़े, पूजा-पाठ और नृत्य-संगीत से वातावरण गुंजायमान होगा। पीएमयू टीम को श्रद्धालुओं और अतिथियों के स्वागत हेतु विशेष स्मृति चिह्न डिजाइन करने के निर्देश भी दिए गए।

