Bokaro: जिले के मनमोहन कोऑपरेटिव क्षेत्र स्थित जूता-चप्पल के एक गोदाम में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। आग की इस घटना में गोदाम में रखा करोड़ों रुपये का कच्चा माल और तैयार सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की तीन दमकल गाड़ियां (Fire Brigade) मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जिला अग्निशमन विभाग के प्रभारी भगवान ओझा ने बताया कि आग ओमकार एंटरप्राइज के गोदाम में लगी थी। गोदाम के ऊपर सुंदरम स्टील के लगभग 30 मजदूर रहते थे, जो समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
बताया गया कि घटना शाम करीब 6.30 बजे की है। आसपास के लोगों ने गोदाम से धुआं उठते देखा और तत्काल गोदाम मालिक ओमकार पांडेय को सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने आग को बेकाबू होते देखा और तुरंत अग्निशमन विभाग को जानकारी दी। इसके बाद दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए।

ओमकार पांडेय ने बताया कि बालीडीह स्थित उनकी फैक्ट्री से दो दिन पहले करीब 60 लाख रुपये का माल गोदाम में लाकर रखा गया था। इसके अलावा पहले से भी काफी मात्रा में सामान वहां मौजूद था, जो पूरी तरह जल गया। उन्होंने कहा कि आग लगने से कुछ समय पहले तक वे और मजदूर गोदाम में काम कर रहे थे। काम खत्म होने के बाद सभी चले गए थे, जिसके बाद घटना की सूचना मिली। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

