Bokaro: अज्ञात अपराधियों ने कसमार थाना क्षेत्र के कसमार-पेटरवार पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ के बेमरोटांड़ तालाब के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना का शिकार कसमार बीआरसी में कार्यरत एमआईएस कोऑर्डिनेटर दीपक पटेल और कसमार के सहायक शिक्षक संतोष मुखर्जी बने।

जानकारी के अनुसार, अपराधी दो बाइक पर सवार होकर चार की संख्या में वहां पहुंचे। उन्होंने अचानक पिस्टल दिखाकर दोनों की बाइक की चाबी और बैग में रखे जरूरी कागजात छीन लिए। दोनों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और जान से मारने की भी कोशिश की गई। अचानक सड़क पर ग्रामीणों की आवाज सुनकर अपराधी पेटरवार की ओर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही कसमार थाना प्रभारी कुंदन कुमार, एएसआई रोजिद आलम और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने पीड़ितों से जानकारी लेने के बाद आसपास के क्षेत्रों में तलाशी शुरू की।

बीआरसी कर्मी दीपक पटेल ने बताया कि छुट्टी के बाद वह जरूरी कागजात लेकर घर जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि लूट में शामिल अपराधियों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।


