बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) द्वारा विकसित ‘इस्पात उद्यान’ का लोकार्पण 29 अगस्त को बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में निदेशक प्रभारी बीरेन्द्र कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन तथा बोकारो क्षेत्र के क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक विनीत कुमार मौजूद रहे। बड़ी संख्या में बीएसएल व रेलवे के वरीय अधिकारी और बोकारो नगरवासी भी उपस्थित थे।
सीएसआर के तहत हरियाली की पहल
‘इस्पात उद्यान’ का विकास बीएसएल द्वारा अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत किया गया है। यह उद्यान हरियाली और सौंदर्य का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है। यहाँ आत्मनिर्भर भारत की भावना को दर्शाने वाला स्मारक स्थापित किया गया है। आकर्षक वाटर फाउंटेन, सुसज्जित पाथवे, वृक्ष-पौधों की हरियाली और आधुनिक प्रकाश व्यवस्था इसकी सुंदरता को और बढ़ा रहे हैं।

निदेशक प्रभारी का वक्तव्य
उद्घाटन अवसर पर निदेशक प्रभारी श्री बीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र सदैव सामुदायिक विकास और पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि ‘इस्पात उद्यान’ यात्रियों के लिए विश्राम और आनंद का प्रमुख केंद्र बनेगा तथा आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूती प्रदान करेगा। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि यह उद्यान बोकारो की नई पहचान बनकर सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत को और समृद्ध करेगा।
