Bokaro: जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगदा–कोदवाडीह मार्ग पर जरुवा मोड़ के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार चला रहे एक नाबालिग किशोर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार 22 वर्षीय गर्भवती महिला तमन्ना परवीन गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हादसे में बाइक चालक 30 वर्षीय जमाल अंसारी और उनके साथ बैठी 42 वर्षीय महिला साबिया परवीन भी घायल हो गईं। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार दो बच्चे एयरबैग खुलने के कारण बाल-बाल बच गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तमन्ना परवीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जमाल अंसारी और साबिया परवीन का इलाज जारी है।
जमाल अंसारी ने बताया कि वह नर्रा गांव से अपनी मौसी साबिया परवीन और मामी तमन्ना परवीन को बाइक से अपने गांव रटारी छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान जरुवा मोड़ के पास पीछे से तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद घबराया नाबालिग किशोर मौके से भागने की कोशिश करने लगा, इसी दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से जा टकराई। पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर लिया है। कार चला रहा 15 वर्षीय किशोर न्यू पिपराडीह, चंद्रपुरा का निवासी बताया गया है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।

