Bokaro: बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 1B इलाके में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक ब्लॉक के पीछे स्थित क्वार्टर 351 से 366 तक का ऊपरी फ्लोर से लेकर नीचे तक के क्वार्टर के दो कमरे और टॉयलेट अचानक धंसकर नीचे गिर गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे से ठीक पहले एक तेज़ आवाज़ सुनाई दी, जिससे लोग सतर्क हो गए और तुरंत ब्लॉक से नीचे उतर गए। घटना से लोगो में दहशत है। उस ब्लॉक के 16 परिवार बेघर हो गए, जिनके अस्थाई रहने कि व्यवस्था जिला प्रसाशन द्वारा की जा रही है।
सामान मलबे में दबा, भारी नुकसान
जिस ब्लॉक में घटना घटी उसमे 16 क्वार्टर है। यह घटना एक तरफ के पीछे के चार क्वार्टरों में घटी। हालांकि जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन चारों फ्लोर के कमरों के एक साथ गिर जाने से लोगों का काफी सामान मलबे में दब गया। फ्रीज, वॉशिंग मशीन, अलमीरा और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

बीजेपी नेता मौके पर पहुंचे, बताया 8 साल पुरानी चेतावनी का नतीजा
घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो नगर बीजेपी के पूर्व महामंत्री विकास कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिस ब्लॉक में यह हादसा हुआ है, वह HSCL का है और इसे करीब आठ साल पहले ही डैमेज घोषित किया जा चुका था। इसके बाद से इन क्वार्टरों का किराया भी नहीं लिया जा रहा था। बावजूद इसके, न तो लोगों ने क्वार्टर खाली किया और न ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया।
विकास कुमार ने कहा कि “यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही और निवासियों की असावधानी का नतीजा है। बार-बार चेतावनी के बावजूद न लोगो ने खाली किया, न रिपेयर हुआ और आज नतीजा सबके सामने है — पीछे का पूरा चार मंजिला हिस्सा एक के बाद एक धंसकर गिर गया।”
बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि वह जिला प्रसाशन से राहत कार्य का लाइन अप कर रही है। डीसी बोकारो दे बात हो चुकी है। वह रांची से जल्द आ रही है।
