Bokaro: बोकारो के पेटरवार में एसडीओ मुकेश मछुआ ने लक्ष्मी लाइन होटल पर छापेमारी कर बिजली चोरी का खुलासा किया। शनिवार को बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मुकेश मछुआ ने पेटरवार प्रखंड के लेपो गांव स्थित एनएच-23 पर लक्ष्मी लाइन होटल में छापेमारी की। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें बताया गया था कि होटल में बिजली चोरी की जा रही है।
बिना मीटर के चल रहा था होटल
जांच के दौरान यह पाया गया कि होटल में बिना मीटर के बिजली का उपयोग किया जा रहा था। पहले जो मीटर संख्या 10050504 लगी थी, उससे 42715.3 यूनिट (लगभग ₹1.5 लाख) की बिजली खपत को छुपाया गया था। यह भी सामने आया कि मीटर को अब किसी अन्य स्थान पर ले जाया गया है।
होटल मालिक पर मुकदमा दर्ज
जांच में होटल मालिक सुधीर कुमार महतो और एक व्यक्ति राजू कुमार मिश्री की मौजूदगी रही। बिजली मीटर नहीं मिलने के कारण होटल में अवैध रूप से विद्युत उपयोग की पुष्टि हुई। मामले को गंभीर मानते हुए पेटरवार थाना में विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
सख्त कार्रवाई के निर्देश
एसडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि बिजली चोरी जैसी अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग को जुर्माना लगाने और आगे की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही, विद्युत प्रमंडल तेनुघाट को पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी गई है।

