Bokaro: शनिवार को पुलिस अधीक्षक बोकारो को मिली गुप्त सूचना के आधार पर SDPO चास के नेतृत्व में छापामारी दल ने चंदनकियारी थाना क्षेत्र में कार्रवाई की। पुलिस ने एक दुकान से विभिन्न ब्रांड्स की कुल 109 बोतल शराब और बीयर बरामद की।
इस कार्रवाई में दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बरामद शराब और अन्य सबूतों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि अवैध शराब की बिक्री और खरीद से दूर रहें और इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।

