Bokaro: जिले के माराफारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसगोड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर शुक्रवार शाम दर्दनाक सड़क हादसे में झरिया निवासी मंटू विश्वकर्मा की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक ट्रक के नीचे आ गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयावह था कि कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मृतक के पिता योगेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि वे परिवार के साथ झरिया से बांसगोड़ा बेटी के लिए रिश्ता देखने जा रहे थे। दो बाइक पर हमलोग सवार थे। मंटू दूसरी बाइक से पीछे चल रहा था, तभी बांसगोड़ा के पास ट्रक (Truck) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। मुआवजे (Compensation) की मांग को लेकर ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर माराफारी थाना प्रभारी आजाद खान मौके पर पहुंचे और ट्रक मालिक को बुलाकर पीड़ित परिवार से वार्ता शुरू कराई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।



