Bokaro: जिले के नवाडीह प्रखंड स्थित पलामू पंचायत में शनिवार को तेज बारिश और आंधी के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों मृतक सरेइदाह गांव, छोटकी कुड़ी के निवासी थे।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान 62 वर्षीय किशुन किस्कु और 60 वर्षीय चेटलाल किस्कु के रूप में की गई है। गांव के लोगों ने बताया कि दोनों भाई मवेशी चराने पास के जंगल में गए थे। इस दौरान अचानक तेज गर्जन-तड़ित के साथ बारिश शुरू हो गई।

पेड़ के नीचे खड़े होने पर गिरी बिजली
गांववालों के अनुसार बारिश से बचने के लिए दोनों भाई पास के एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर गिरी और दोनों भाई उसकी चपेट में आ गए। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने दी जानकारी
थाना प्रभारी नितीश कुमार ने बताया, “दोनों भाइयों की मौत बिजली गिरने से हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।”
