Bokaro: जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया। पुलिस ने मंगलवार की देर शाम तुपकाडीह इलाके में गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, स०अ०नि० इमानुएल मुर्मू सशस्त्र बलों के साथ संध्या गश्ती पर थे, जब उन्हें सूचना मिली कि खुंटरी स्थित महाकाल पेट्रोल पंप के पास जंगल झाड़ी के अंदर एक संदिग्ध पिकअप वैन छिपी हुई है।
घेराबंदी कर की गई छापेमारी
सूचना मिलते ही जरीडीह थाना प्रभारी बिपिन चन्द्र महतो ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की। मौके पर छापामारी के दौरान दो व्यक्तियों— बैजनाथ मुर्मू (25) और महानन्द माँझी (50) — को चोरी करते हुए पकड़ा गया। दोनों आरोपी खुंटरी गांव के रहने वाले हैं।
300 किलो एल्युमिनियम तार बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से VSPL कंपनी का चोरी किया गया एल्युमिनियम एक्सटेंशन तार बरामद किया। कुल चार बंडल तार, जिनका वजन करीब 300 किलो है, एक महिन्द्रा पिकअप (संख्या WB37E-5464) के डाला में लदा पाया गया। इसके साथ ही पुलिस ने एक लोहे काटने वाला कटर, एक Oppo मोबाइल और एक CMF मोबाइल भी जब्त किया।
पुलिस टीम ने दिखाया साहस और तत्परता
इस विशेष छापामारी दल में थाना प्रभारी बिपिन चन्द्र महतो के नेतृत्व में पु०अ०नि० हितनारायन महतो, पु०अ०नि० विकास कुमार विश्वकर्मा, स०अ०नि० इमानुएल मुर्मू और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जरीडीह थाना कांड संख्या 116/2025, धारा 303(2)/317 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी बिपिन चन्द्र महतो ने कहा कि “जरीडीह पुलिस क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर सख्त निगरानी रख रही है। गश्ती टीम की तत्परता से एक बड़ी चोरी की घटना को रोका गया है। आगे भी ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”

