Bokaro: चास स्थित विणा रेजेंसी सभागार में जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित आदि कर्मयोगी अभियान – रेस्पॉन्सिव गवर्नेस प्रोग्राम के तहत आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हुआ। समापन अवसर पर उपायुक्त अजय नाथ झा, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर मेनका तथा अपर समाहर्ता मोहम्मद मुमताज अंसारी उपस्थित रहे।
जरूरतमंदों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनें: उपायुक्त
समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे कार्यालय आने वाले जरूरतमंदों की समस्याओं को प्यार, धैर्य और संवेदनशीलता के साथ सुनें। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास तभी कायम होगा जब उनकी बातों को गंभीरता से सुना जाएगा।
आदिवासी गांवों के लिए एक्शन प्लान
उन्होंने बताया कि जिले के 125 आदिवासी गांवों में ग्रामीणों की भागीदारी से विलेज एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। इससे योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंच सकेगा और सतत विकास की दिशा में ठोस कदम उठेंगे।
प्रशिक्षण से अधिकारियों की कार्य क्षमता में वृद्धि
प्रशिक्षण के दौरान सामुदायिक सहभागिता, योजना निर्माण, सतत विकास और समस्या समाधान पर समूह गतिविधियां और केस स्टडी कराई गईं। समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उपायुक्त ने बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को आगामी महीनों में सम्मानित करने की घोषणा भी की।

